अपर कलेक्टर ने ली पूर्वाभ्यास में परेड की सलामी

अपर कलेक्टर ने ली पूर्वाभ्यास में परेड की सलामी

मुंगेली। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी कार्यक्रम का आज प्रात: 09 बजे से फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया। अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने आज पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का पूर्वाभ्यास में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। तत्पश्चात मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। पुलिस के जवानों और एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत एवं छत्तीसगढ़ी लोक गीतों, विभिन्न विधाओं को समेटे हुए सुआ, करमा नृत्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न शालाओं के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर श्री डी. सिंह और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने परेड के कंमाडरो से परिचय प्राप्त किया।

फाइनल रिहर्सल में जिला पुलिस बल, जिला होम गार्ड सशस्त्र बल, कॉलेजों एवं विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस के छात्रों ने शानदार और आर्कषक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चातरखार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, अनुसूचित जाति बालक क्रीड़ा परिषद मुंगेली के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत वंदे मातरम्, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किये गये। देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत संगीत का दर्शकों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सोनी एवं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विमित्रा धृतलहरे ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीएम श्री अमित गुप्ता, एसडीओपी श्री तेजराम पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एनके चंद्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, रक्षित निरीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.