ममता के गढ़ में स्मृति ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

ममता के गढ़ में स्मृति ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

जयनगर (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल को पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में अधिक फंड दिया है। ईरानी ने दक्षिणी 24 परगना जिले में एक रैली में कहा कि संप्रग सरकार ने राज्य को एक लाख करोड़ रुपये दिये जबकि मोदी सरकार ने 14 वें वित्त आयोग के तहत राज्य को 2.80 लाख करोड़ रुपये दिये। वरिष्ठ भाजपा नेता ने केंद्र की स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ को अस्वीकार करने को लेकर भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता पर प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी से पूछिए कि वह ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य योजना के विरुद्ध क्यों हैं जिसके तहत राज्य के गरीब लोग इलाज के लिए 5 लाख रुपये प्रति परिवार का लाभ उठा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में अन्य केंद्रीय योजनाओं के अलावा जनधन योजना से 2.26 लाख लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने केंद्र के प्रति ‘आभारी नहीं होने को लेकर’ उनकी निंदा की। ईरानी ने गठबंधन की कोशिश करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी की निंदा की जबकि इन दलों ने उन्हें (ममता) सत्ता में आने में सहयोग नहीं किया था। उन्होंने कहा, ‘‘अब आप कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने का सपना देख रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, माकपा का उत्पीड़न सहा है और उन्होंने लोगों से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार की निंदा की और बनर्जी पर जानबूझकर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के कार्यक्रमों को रोकने का आरोप लगाया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.