प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित
जांजगीर-चांपा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि जिले में युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत बैंकिंग और रेलवे भर्ती बोर्ड, व्यापम, कर्मचाारी चयन आयोग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण हेतु आवेदन आगामी 31 जनवरी तक आमंत्रित किये गये हंै।
आवेदन पंजीकृत डाक के मध्यम से प्रेषित किये जा सकेंगे। इसके लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रशिक्षण हेतु पात्र इच्छुक युवा निर्धारित प्रारूप में आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पुराना कलेक्टोरेट में जमा किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की बेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट ट्राईबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट बिलासपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन का अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पुराना कलेक्टोरेट के कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।