4 मंजिला इमारत ढहने से करीब 8 लोग दबे, बचाव कार्य में लगी NDRF की टीमें

4 मंजिला इमारत ढहने से करीब 8 लोग दबे, बचाव कार्य में लगी NDRF की टीमें

गुरुग्राम। हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया। यहां के उल्लावास गांव में एक चार मंजिला इमारत (Building Collapsed) ढह गई। इमारत में बताया जा रहा है कि करीब आठ लोग दबे हुए हैं। हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार, इमारत गिरने से आस पड़ोस में जोर की आवाज हुई। इस वजह से आस पड़ोस के लोग जग गए। इसके बाद बाद पुलिस को सूचना दी गयी। बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग उल्लावास निवासी दयाराम की है। बिल्डिंग में बुधवार को चौथी मंजिल पर लैंटर डाला गया था। उसी के बाद बिल्डिंग गिरी है।

गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह मौक़े पर पहुंचे। एनडीआरएफ व प्रशासन ने 250 लोगों को बचाव कार्य में लगाया है। यह बिल्डिंग 4 महीने पहले से बन रही थी। एसडीएम संजीव सिंगला ने कहा कि बेहद ही घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने काम को रोकने की भी अपील की थी। बिल्डिंग को बनाने वाला आरोपी ठेकेदार गांव का ही रहने वाला है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.