नक्सलगढ़ में ड्यूटी के बाद स्कूली बच्चों को पढ़ाई व खेल करवाते है कोबरा बटालियन के अफसर

नक्सलगढ़ में ड्यूटी के बाद स्कूली बच्चों को पढ़ाई व खेल करवाते है कोबरा बटालियन के अफसर

सुकमा। सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले चिंतागुफा जहां कभी पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहता था. बिजली तक नक्सलियों के द्वारा काट दिया गया था. मगर वहां पर नक्सलियों से लोहा ले रहे कोबरा 206 के अफसर व जवान ग्रामीणों को जागरूक करने व बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए दिन रात कोशिश में लगे हुए है. कुछ रोज पहले रात्रि क्रिकेट करवा कर काफी चर्चा में आए थे, लेकिन उसके बाद भी अपने हर त्योहार के आयोजन में ग्रामीण व बच्चों को शामिल करना नहीं छोड़ते है.

कोबरा 206 के कमाण्डेन्ट उदय दिव्यांशु के मार्गदर्शन में डिप्टी कमाण्डेन्ट रमेश यादव ने चिंतागुफा जैसे बीहड़ में पांचवी कक्षा के 29 बच्चों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी करवाया जा रहा है. ताकि ऐसे बीहड़ो से भी बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए चयनित हो सके. कोबरा 206 के डिप्टी कमाण्डेन्ट रमेश यादव ने जानकारी दिया कि बटालियन के कमाण्डेन्ट के मार्गदर्शन पर ही हम यहां के ग्रामीण व स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए उनके अच्छी भविष्य के लिए खेल के माध्यम से अपने त्योहारो में सम्मिलित कर जगरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ 29 बच्चों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है. ताकि अच्छी शिक्षा लेकर क्षेत्र का विकास में अपनी भूमिका निभा सके.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.