बजट तैयारियों को लेकर सीएम ने की अनिला भेंडिया के विभागों पर चर्चा
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंत्रालय (महानदी भवन) में वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट की तैयारियों की शुरुआत महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के विभागों पर चर्चा कर की। बैठक में मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर, वित्त विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री गौरव द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ एम. गीता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।