सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

भिलाई। सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत के बाद लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में सोमवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। स्थिति बिगड़ता देख सुपेला पुलिस को मामला संभालना पड़ा। सुपेला पुलिस के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए शव के पीएम की सलाह दी। मृतिका संजय नगर की रहने वाली थी।ऑटो पलटने से हुआ हादसा परिजनों ने बताया कि मृत महिला भानु साहू नेहरू नगर में छोटा सा ठेला चलाती थी। वह सुबह-सुबह दुकान को सामान लेने ऑटो में बैठकर जा रही थी। इसी बीच ऑटो सुपेला थाना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। महिला को उपचार के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे सुबह 11 बजे तक सिर्फ एक इंजेक्शन लगाकर छोड़ दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.