अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की बात कही। उन्होंने यह अपने स्टेट ऑफ दि यूनियन भाषण के दौरान कहा। लेकिन दीवार का नजारा तो हमें हमारे देश में देखने को मिल गया। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
2 दिवसीय ट्रंप का दौरा दिल्ली और गुजरात में बीतेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम के बीच के रास्ते को सही कर रही है। हालांकि इसी रास्ते के बीच में झुग्गियां पड़ती हैं और ट्रंप इन झुग्गियों को न देखें इसके लिए झुग्गी झोपड़ियों के आगे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन दीवार बना रही है।
ज्ञात हो कि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा किए जा रहे इस निर्माण कार्य से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग काफी नाराज हैं। वहां रहने वाले एक युवक ने बताया कि अगर इतनी ही समस्या थी तो दीवार बनाने की जगह यहां की गरीबी समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए थे।