रायपुर(बीएनएस)। प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे का खुले दिल और गर्मजोशी से स्वागत किया है। अमेरिकी भारतीयों ने इसे छत्तीसगढ़ को एक विकसित और समृद्ध राज्य के रूप में बदलने का अभियान कहा और उम्मीद जतायी है कि प्रवासी भारतीय छत्तीसगढ़ के बेहतरी के लिए योगदान देंगे।
#ChiefMinister @bhupeshbaghel is a man on a mission to transform #Chhattisgarh! Great meeting him over dinner last night. Thanks @vshukl for hosting ! pic.twitter.com/8jcKdKGHCs
— Harshul Asnani (@harshul) February 12, 2020
राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के तकनीकी मिशन के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा ने मुख्यमंत्री बघेल के अमेरिका प्रवास का स्वागत करते हुए ट्विटर पर कहा है कि मैं इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अमेरिका में स्वागत करता हूं। हमें खुशी है कि उन्होंने अपनी व्यस्तता के बावजूद समय निकाला और वे सन फ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयॉर्क के दौरे पर जा रहे। उनको मेरी शुभकामनाएं। प्रवासी भारतीयों के पास छत्तीसगढ़ को देने के लिए काफी कुछ है।
On behalf of the Indian Overseas Congress I welcome Hon. @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel on his visit to USA. We are glad that he has taken time out from his busy schedule to visit SF, Boston & NY.
We wish him all the https://t.co/rMjzWPF5Te & NRIs here have lot to offer to CG.— Sam Pitroda (@sampitroda) February 12, 2020
टेक् महिंद्रा कंपनी के संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रमुख हर्षुल असनानी ने सेन फ्रांसिस्को में बीती रात डिनर पर मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात को एक अच्छी मुलाकात बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को एक विकसित और समृद्ध राज्य के रूप में बदलने के अभियान पर निकले हैं।
Join us for a conversation on Caste and Politics in Democratic India with @bhupeshbaghel, Chattisgarh CM at #IndiaConference2020 at #Harvard on 15-16 Feb, 2020.#indianpolitics #india
Buy tickets now: https://t.co/fGXIdcZoju pic.twitter.com/vaTT0VqpIi— India Conference at Harvard (@HarvardIndiaCon) February 10, 2020
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल 15 और 16 फरवरी को हार्वड यूनिवर्सिटी में आयोजित इंडिया कान्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे जहां वे 15 फरवरी को प्रजातांत्रिक भारत में जाति और राजनैतिक विषय पर अपने विचार रखेंगे।