जामिया की छात्राओं ने पुलिस की तरफ लहराईं चूडिय़ां, फेंके पानी के पाउच, दीं गालियां, कर रही थीं CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों द्वारा घोषित संसद मार्च के दौरान एक रोचक दृश्य तब देखने को मिला, जब महिला प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस को लक्ष्य कर अपनी चूडिय़ां लहराईं। छात्राओं ने कहा कि दिल्ली पुलिस इसलिए मार्च को आगे नहीं बढऩे दे रही है, क्योंकि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उसे रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को चूडिय़ां पहन लेनी चाहिए, क्योंकि वह मार्च को आगे बढऩे नहीं दे रही है।

बाटला हाउस की निवासी मंजुरी ने अपनी चूडिय़ां लहराते हुए कहा कि वे इस तरह की हरकत कर रहे हैं, जैसे उन्होंने हाथों में चूडिय़ां पहन रखी है, लिहाजा बेहतर होगा कि वे हमारी चूडिय़ां पहन लें। इसके पहले, पुलिस ने होली फैमिली अस्पताल के पास प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

यह लाठीचार्ज प्रदर्शनकारियों को वापस लौटाने के लिए किया गया। लेकिन प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच होली फैमिली अस्पताल के पास गतिरोध जारी रहा। सुरक्षा बलों ने उस समय प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जब प्रदर्शनकारियों ने उन पर पानी के पाउच फेंके और गालियां दीं।

CAA विरोधी मार्च सोमवार को निर्धारित समय से काफी देर से जामिया मिलिया इस्लामिया से भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। पुलिस ने शुरुआत में प्रदर्शनकारियों को मार्च की अनुमति नहीं दी थी। संसद मार्च का आह्वान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ जामिया समन्वय समिति ने किया था।

इसी तरह का एक मार्च महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर 30 जनवरी को बापू की समाधि राजघाट तक निकाला जा रहा था, जिस दौरान खुद को रामभक्त बताने वाले एक युवक ने सीएए के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों पर गोली दाग दी थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.