तथाकथित महिला पत्रकार ने किया हिन्दू धर्म के पवित्र ”शंख” का अपमान, ट्वीट कर कहा- इस गंदी आकृति को हटाओ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन पर आपने देखा होगा की उसका इंटीरियर पुरानी इमारत के आधार पर, या संस्कृति की कुछ झलक को दीवार पर पेंट कर दिया जाता है। जामा मस्जिद मेट्रो की दीवारों पर जामा मस्जिद को बनाया गया है वहां का बाजार पेंट किया गया है और यह देखने में काफी अच्छा लगता है क्योंकि खूबसूरत चीज तो आंखों को अच्छी ही लगती हैं। इस समय लेकिन देश के कुछ ऐसे हालात है कि कला, डिजाइन, क्रिएटिविटी, खूबसूरती हर चीज को धर्म के चश्में से ही देखा जाने लगा है।

पिछले साल अक्टूबर 2019 में दिल्ली एयरपोर्ट की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के मेंटेनेंस ने एयरपोर्ट का इंटीरियर करवाया था। इंटीरियर के दौरान खूबसूरती को बढ़ाने के लिए विशाल शंख की आकृति वाली शो पीस टर्मिनल 3 पर लगाया गया था। इस विशाल शंख की खासियत यह थी कि यह एक जगह रखा है लेकिन धीरे-धीरे पृथ्वी की तरह गोल घूमता है। साथ ही वह बहुत खूबसूरत है पूरा शंख ऑफ वाइट कलर का है और उसे गोल्डन कलर के मैटेरियल से सजाया हुआ ये इतका खूबसूरत है कि लोग यहा पर खड़े होकर सेल्फी लेते हैं। इस शंक को लेकर अब सोशल मीडिया पर धार्मिक जंग छिड़ गयी हैं।

हिन्दू धर्म में शंख को पवित्र माना जाता है। शंख की बड़ी आकृति दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाए जाने के बाद कई लोगों ने इसके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं। शंक की एक तस्वीर तथाकथित चैनल जो हमेशा विवादों में रहा की पूर्व पत्रकार जो इस समय एक अखबार और बड़े नामी ग्रुप में काम कर रही हैं सुनेत्रा चौधरी ने शंक को लेकर आपत्ति जताई हैं। उन्होंने शंक की प्रतिमा को गंदा बताया और उसे हटाने की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ओह माय डियर लॉर्ड @DelhiAirport, यह कारपेट से भी बदसूरत है। कृपया निकालें।

हिन्दूफोबिया से ग्रसित सुनेत्रा चौधरी ने अपनी सरकार के प्रति नफरत को करोड़ो हिन्दुस्तानियों की धार्मिक भावनाएं आहत करके निकाल हैं। उनको इस ट्वीट के बाद काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। कई लोगों ने इस ट्वीट को तुरंत धार्मिक कट्टरता का रूप दे दिया। कई लोगों ने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि सुनेत्रा चौधरी ने सस्ती लोकप्रियता के लिए इस प्रतिमा को कारपेट से भी गंदा बता दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.