नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिना नाम लिए पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए प्याज और लहसुन न खाने वाले बयान पर हो रही आलोचना पर सीतारमण ने कहा कि ये आलोचना अर्थव्यवस्था की है और ये सरकार लगातार बता रही है कि क्या कदम उठाए गए हैं, लेकिन एक आरोप लगाना कि ये सरकार Elitist (उच्छिष्टवर्गवाद) है तो इसका जवाब मैं देती हूं। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने पी. चिदंबरम का सात साल पुराना बयान याद दिलाया।
Union Minister Nirmala Sitharaman in Rajya Sabha: Cutting down corporate tax is not just good for headlines,not just good PR,not just good atmospherics, it's good reform.This govt now in 2nd term,after taking up lot of reformatory steps in 1st term is committed to further reforms pic.twitter.com/MSoWDDPJNa
— ANI (@ANI) December 5, 2019
निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ने कहा था कि जब अर्बन मिडिल क्लास लोग 15 रुपये का मिनरल वॉटर का बोतल खरीद सकते हैं और आइसक्रीम के लिए 20 रुपये दे सकते है तो वे क्यों कीमतों में उछाल का हल्ला करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान योजना, PM आवास योजना क्या है। क्या ये Elitist के लिए है।
एक सांसद महोदय चिल्लाकर पूछते हैं कि "आप प्याज़ खाती हैं?" जिसपर वित्तमंत्री @nsitharaman जवाब देती हैं कि "नहीं, मैं इतना लहसन प्याज नहीं खाती हूँ जी।"
जो सवाल था उसका जवाब दिया गया बस। और उसको यूं दिखा दिया गया मानो वित्तमंत्री लोगों के जले पर नमक छिड़क रही हों। गजबे है। pic.twitter.com/eWxf4aMSYN— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 5, 2019
उन्होंने आगे कहा कि मैं पूर्व वित्त मंत्री के एक बयान की याद दिलाती हूं। जब कीमतों में उछाल का मुद्दा था। मैं ये 2012 की बात कर रही हूं। महंगाई दर नियंत्रण से बाहर था। मुझ पर Elitist का आरोप लगाने वाले ने तब क्या बयान दिया था। ज्ञात हो कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि जो सरकार कम प्याज खाने को कहती है, उसे चले जाना चाहिए।
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार को संसद भवन पहुंचे पी चिदंबरम ने कहा कि जो सरकार लोगों को कम प्याज और लहसुन खाने की सलाह देती है, उसे चले जाना चाहिए। अर्थव्यवस्था के मामले में ये सरकार पूरी तरह से फेल हुई है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सीतारमण प्याज नहीं खाती हैं तो क्या खाती हैं? क्या वह एवोकाडो खाती हैं?
गौरतलब है कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब भाषण दे रही थीं तो उन्होंने प्याज को लेकर कमेंट किया था। कांग्रेस नेता की ओर से प्याज का मुद्दा उठाने पर निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया था कि मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां अनियन से मतलब नहीं रखते।