50 हजार का माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। सिटी कोतवाली जिले के अतंरगत नगर मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोर लगातार एक वर्ष से शहर के क्षेत्रों के अलग-अलग जगह पर चोरी करता था। किशोर के साथ दो और आरोपी पुलिस के हत्थे चड़े
कोतवाली टीआई आर शर्मा, एएसआई श्री राठौर, प्रधान आरक्षक अजय सिंह ने एक मेटाडोर में भरकर ले जा रहे हजारों के कबाड़ समेत तीन आरोपियों को पकड़कर वाहन जब्त कर ली गई। शहर में अलग-अलग दुकानों, मकानों समेत 5 स्थानों में चोरी करने वाले शातिर चोर बने किशोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस ने 7 मोबाइल, 6 हजार नगद, कपड़े समेत 50 हजार से ज्यादा का माल बरामद किया हैं। लगातार हो रही चोरियों से कोतवाली पुलिस भी परेशान हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, मधु स्वीट्स, सार्थक सेल्स, शगुन साड़ी सेंटर और सीतामणी स्थित किराना दुकान के संचालकों द्वारा कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तब इस मामले को गंभीरता से लिया गया और चोरो को हिरासत में ले लिया गया।