राज्य स्तरीय खादी एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रदर्शनी 26 से
गरियाबंद। राज्य स्तरीय खादी एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत लाभान्वित इकाईयों की प्रदर्शनी आगामी 26 जनवरी से 4 फरवरी तक गॉस मेमोरियल ग्राउण्ड रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से लाभान्वित इकाईयों के प्रचार-प्रसार का अवसर प्राप्त होगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद के महाप्रबंधक श्री एस.के. सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में तीन बाई तीन साईज के स्टॉल हेतु किराये की राशि छ: हजार रूपये और उसमें 18 प्रतिशत जीएसटी तथा तीन बाई दो साईज के स्टॉल हेतु किराये की राशि चार हजार रूपये और उसमें 18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के लाभान्वित इकाई यदि इच्छुक हो तो राज्य निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग रायपुर के नाम देय डीडी अथवा चेक द्वारा स्टॉल किराया का भुगतान कर प्रदर्शनी में भाग ले सकते हैं।