पूर्व गृहमंत्री कंवर ने की एडीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग
रायपुर। पूर्व में अपने ही सरकार में एडीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने अब भूपेश सरकार में भी मोर्च खोल दिया है. ननकीराम ने एडीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 7 पेज में शिकायत करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र सौंपकर कहा है कि मुकेश गुप्ता ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी मिक्की मेहता से की थी. बाद में निक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस पर मिक्की मेहता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच किए जाने की मांग की थी. लेकिन मामले में कोई जांच तो हुई नहीं उलटे मिक्की गुप्ता के परिवार वालों पर मामला दर्ज करवाकर प्रताडि़त किया गया.ननकी राम कंवर ने अपने सात पन्नों के मांग पत्र में ईओडब्ल्यू/एसीबी में पदस्थ सूबेदार रेखा नायर के नाम से मुकेश गुप्ता पर करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति खरीदने और उसके जरिए नेताओं, अधिकारियों का फोन अवैध तरीके से इंटरसेप्ट कराने आरोप लगाया।