लोक सेवा गारंटी अधिनियम,अब तक 4.58 लाख आवेदन निराकृत

लोक सेवा गारंटी अधिनियम,अब तक 4.58 लाख आवेदन निराकृत

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत लोक सेवा केन्द्रों और विभागों में अब तक प्राप्त कुल चार लाख 63 हजार 51 आवेदनों में से चार लाख 58 हजार 258 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। वर्तमान में केवल 2824 आवेदन लंबित हैं, जिनके शीघ्र निराकरण हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश के अनुसार जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लोक सेवा केन्द्रों और विभागों में प्राप्त आवेदनों को शीघ्रता से निराकृत किया जा रहा है।

ई जिला प्रबंधक श्री मिथिलेश देवागंन ने बताया कि जिले में अब तक लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 4 लाख 63 हजार 51 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त दो लाख 98 हजार 791 आवेदन एवं विभिन्न विभागों में प्राप्त एक लाख 64 हजार 260 आवेदन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त आवेदनों में से 4 लाख 58 हजार 258 आवेदन निराकृत हो चुके हैं, जिसमें लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से निराकृत 2 लाख 98 हजार 173 आवेदन एवं विभागों द्वारा निराकृत 1 लाख 59 हजार 467 आवेदन शामिल है। वर्तमान में लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों में केवल 600 आवेदन और विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 2224 आवेदन निराकरण हेतु शेष है, जिनके समाधान की कार्यवाही त्वरित रूप से की जा रही है। ज्ञातव्य है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जन उपयोगी सेवाओं का लाभ आम जनता को निर्धारित समय के भीतर उपलब्ध कराने हेतु जिले में 381 लोक सेवा केन्द्र संचालित किया जा रहा है।

00 लंबित आवेदनों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.