निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह को फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष बनाए जाने की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने से लोक कलाकारों एवं छालीवुड से जुड़े लोगों में भारी उत्साह है. लोक कलाकारों को अब मान सम्मान मिलने की एक उम्मीद जगी है. इसी उम्मीद में नई सरकार को प्रदेश के अनुभवी निर्माता एवं निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह के साथ छालीवुड के तमाम कलाकारों ने विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान फिल्मी कलाकारों ने एकजुट होकर पुष्पेंद्र सिंह को फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की. इस मांग को लेकर कलाकारों ने एक ज्ञापन भी सौंपा.
छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं संसदीय मंत्री रविन्द्र चौबे को शुभकामनाएं दी और फिल्म विकास निगम को लेकर एक ज्ञापन दिया.