सत्यनारायण ने व्हील चेयर पर पूर्व विधायक को घूमाया विधानसभा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में अनूठा नजारा देखने को मिला। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक शक्राजीत नायक को व्हीलचेयर पर लेकर विधायक सत्यनारायण शर्मा घुमाने निकल पड़े। काफी दिनों से व्हीलचेयर के सहारे चल रहे हैं। लिहाजा आज जब वो विधानसभा पहुंचे, तो सत्यनारायण शर्मा लपककर उनके पास चले आये। पहले तो हाथ मिलाया,फिर कुशल क्षेम जानने के बाद उनसे कहा चलिये आपको विधानसभा में घूमाता हूं।
खुद सत्यनारायण शर्मा व्हीलचेयर पर शक्राजीत नायक को लेकर लान में घूमाते रहे, इस दौरान उन्होंने कईयों से परिचय भी कराया। सत्यनारायण शर्मा ने इस दौरान कहा कि शक्राजीत उनके पुराने मित्र हैं। वो आज बीमार चल रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास ना हो कि वे इस हालात में अकेले हैं, इसलिए उन्हें मैंने विधानसभा में घुमाया।