हाथियों से मौत पर वन मंत्री का क्विक एक्शन,घटनास्थल भेजे अधिकारी
रायपुर। सरगुजा में हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत को राज्य सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मामले पर संज्ञान लेते एसीएस फारेस्ट सीके खेतान को तुरंत इस मामले में एक्शन लेने को कहा है। जिसके बाद एसीएस खेतान ने पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ फारेस्ट कौशलेंद्र सिंह को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया है। यह पहला मौका है जब हाथियों व मानव द्वंद में हुई इंसानों की मौत पर वन मंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
खेतान ने कहा कि स्थानीय वन अमला हाथियों को रोकने के जरूरी उपायों को सहज ढंग से नहीं कर पा रहा था। ऐसे में पीसीसीएफ को भेजा गया है, ताकि जनहानि रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से जरूरी कदम उठायें जायें। राज्य सरकार हाथियों और मानव द्वंद को लेकर किस कदर गंभीर है, उसका उसी बात से पता चलता है कि आल इंडिया फारेस्ट मीट के आयोजन के बीच ही पीसीसीएफ स्तर के अधिकारियों को सरगुजा भेजा गया है। वन मंत्री ने इस बात का निर्देश अपने अफसरों को दिया था कि जनहानि को लेकर विभाग तत्काल जरूरी कदम उठाये। 2010 के बाद 8 सालों में सौ से अधिक इंसानों की मौत हुई है।