शिक्षा गुणवत्ता अभियान का दूसरा चरण 10 से

शिक्षा गुणवत्ता अभियान का दूसरा चरण 10 से

रायपुर। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान का दूसरा चरण आगामी 10 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक राजीव गांधी शिक्षा मिशन डा. बसवराजु एस. ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को उनकों सौंपे गए स्कूलों का इस दौरान अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शालाओं में गुणवत्ता उन्नयन का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा शालाओं में प्रत्येक बच्चे का कक्षावार, विषयवार लर्निंग आउटक्रम का परीक्षण कर उसके अनुसार निर्धारित प्रारूप में उसकी प्रविष्टि की जाती है। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत साल में शालाओं का कम से कम दो भार भ्रमण किया जाना है। प्रथम चरण में अकादमिक निरीक्षण, अनुश्रवण अभियान 16 अगस्त 2018 से 15 सितम्बर 2018 के मध्य संपन्न हुआ और तथा द्वितीय चरण अकादमिक निरीक्षण, अनुश्रवण आगामी 10 जनवरी से 25 जनवरी 2019 के मध्य निरीक्षण आयोजित होगा। इस संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए जिला परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन, कलेक्ट्रेट परिसर रूम. नं. 37 में संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.