कलेक्टर ने किया संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य व धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य व धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

मुंगेली। कलेक्टर श्री डी. सिंह ने जिले के विकासखण्ड पथरिया के शासकीय प्राथमिक शाला मोहभ_ा और लोंहदा में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं काटने के चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम लोहदा के प्राथमिक शाला में अभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाया गया। इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। प्राथमिक शाला मोहभ_ा में सभी बीएलओ और अभिहित अधिकारी उपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों से पढ़ाई, स्कूल ड्रेस के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि दो स्कूल ड्रेस प्राप्त हुआ है। पढ़ाई अच्छी हो रही है।

कलेक्टर ने ग्राम सांवा में उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। पूछने पर केंद्र प्रभारी ने किसानों की पंजीयन की जानकारी नहीं बता पाया, जिससे नाराजगी व्यक्त की। केंद्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 22 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है। बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खरीदी केंद्र के अंतर्गत 590 किसानों का पंजीयन किया गया है। उन्होने समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी को कोचिये पर निगरानी रखने, टोकन नियंत्रित करने एवं परिवहन सुचारू रूप से कराने निर्देश दिये। कलेक्टर ने धरदेई खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया। किसानों का धान तौल करते पाये गये। ग्राम खरसोला के कृषक ने बताया कि उनके पास 25 एकड़ जमीन है, आज 40 क्विंटल धान बेचा है। उन्होने परिवहन में तेजी लाने केंद्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधक को निर्देश दिये।

कलेक्टर ने सरगांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होने डॉ. टोप्पो से जानकारी प्राप्त की। चिकित्सक ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 120 मरीज आते है। कलेक्टर ने लम्बे समय से अनुपस्थित डॉ. शबाना की वेतन रोकने और आगे की कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल परिसर में संचालित दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया। दाल भात केंद्र सतत संचालित करने और जीवनदीप समिति की बैठक लेने डॉक्टर को निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्माणाधीन शव विच्छेदन गृह का भी निरीक्षण किया तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर सरगांव के नायब तहसीलदार श्री अश्वनी कंवर, डॉ. टोप्पो सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

00 लोहदा के अनुपस्थित अभिहित अधिकारी को नोटिस जारी

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.