सवर्णों को आरक्षण के मुद्दे पर सदन में हंगामा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन केंद्र सरकार द्वारा सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर गहमागहमी की स्थिति बन गयी। दरअसल पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन से केंद्र को धन्यवाद प्रकट करने का निवेदन किया। लेकिन संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे समेत कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध किया।