बिना धीरज के जीवन में नहीं मिलती सफलता – बृजमोहन
रायपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि आज की पीढ़ी शॉर्टकट के चक्कर में गलत रास्ते पर जा रही है। ऐसे में उन्हें धैर्यवान बनाने की आवश्यकता है। बिना धीरज के जीवन मे सफलता नहीं मिलती। इसके लिए शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार भी स्कूलों में दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह बात दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल तथा संतोषी नगर स्थित श्रद्धानंद आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संतोषी नगर के वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। इस दौरान उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
बृजमोहन ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित न रहे, बच्चों में व्यक्तित्व का विकास कैसे हो, इस बात पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। साथ ही कहा कि अपनी संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा बच्चों को अनिवार्य रूप से दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो तथा वे राष्ट्र के नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को समझ सके, ऐसी सीख भी उन्हें दी जाए।