ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का आरोप
रायपुर। दहेज के लिए परेशान करने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला को दो साल तक दहेज लाने या तलाक लेने के लिए शारीरिक, मानसिक तौर पर प्रताडि़त किया जाता रहा। उसे दो लाख रूपए नकद और अन्य सामान लाने के लिए कहा जाता था।
जिले के खरोरा थाने के अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी में रहने वाली कुंती देवांगन ने अपने पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाया है। कुंती की शादी दिसंबर 2016 में ज्ञानेश्वर देवांगन से हुई थी। शादी के एक हफ्ते बाद ही उसे दहेज को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा।
उसे मायके दो लाख रूपए नकद और बाइक, सिलाई मशीन, एसी वगैरह लाने के लिए कहा गया। उससे मोबाईल छीन लिया गया। घर के दरवाजे से निकलना भी बंद करा दिया गया। उसे घर के कामों को लेकर भी प्रताडि़त किया जाने लगा। कुंती के पिता से 100 रूपए के स्टांप पेपर पर दहेज के सामान को लेकर समझौता लिखवा कर रख लिया गया। सामाजिक बैठक में समझौते की कोशिश की गई लेकिन उसके ससुराल के लोगों में कोई सुधार नहीं आया। जिसके बाद पुलिस के माध्यम से काउंसिलिंग कराई गई।
कुंती के पति द्वारा दहेज नहीं लाने पर तलाक लेने के दबाव डाला जाने लगा। उसने सामाजिक बैठक में भी तलाक दिलाने की मांग की।जिसके लिए समाज के लोगों द्वारा मना किया गया। मायके जाने के बाद उसे वापस नहीं लौटने दिया गया। समझौता नहीं हो पाने पर कुंती ने पति ज्ञानेश्वर प्रसाद देवांगन, ससुर हीरालाल देवांगन, सास सुशीला देवांगन और देवर टुकेश्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।