राम और हनुमान वैश्य नहीं हमारे आराध्य देव हैं – कन्हैया
रायपुर। भाजपा उत्तर प्रदेश के नेता विनीत अग्रवाल द्वारा भगवान राम और हनुमान को वैश्य समाज का बताए जाने के बयान को घटिया मानसिकता बताते हुए राष्ट्रीय युवा वैश्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि हमारे आराध्य देवों को राजनीतिक लाभ के लिए जाति और समाज में बांटने की प्रतिक्रिया चुनाव में जनता द्वारा दे दी गई है ।।
उन्होंने कहा कि भाजपाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान को दलित बताए जाने से शुरू हुआ कुप्रचार भाजपा के क्रियाकलापों के अनुसार निरंतर जारी है ,कभी उनके नेता भगवान को जाट बताते हैं कभी मुस्लिम बताते हैं कभी वैश्य बताते हैं। वैश्य समाज का होने का दावा करने वाले भाजपा नेता को अपना इतिहास तक मालूम नहीं होगा अन्यथा इस तरह की हरकत कभी नहीं करते। भाजपा के नेताओं को हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान करना तत्काल बंद कर देना चाहिए, जनता तीन राज्यों में इसका जवाब दे चुकी है ।