कांग्रेस विधायकों का भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप तथ्यहीन, धोनी बीजेपी में आना चाहें तो स्वागत है : जे.पी. नड्डा

कांग्रेस विधायकों का भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप तथ्यहीन, धोनी बीजेपी में आना चाहें तो स्वागत है : जे.पी. नड्डा

रांची। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी कांग्रेस विधायकों को रुपयों से तोड़ रही है। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, भाजपा द्वारा रुपयों के दम पर कांग्रेस विधायकों को तोडऩे के आरोप निराधार हैं। कांग्रेस विधायक सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद इस्तीफा दिया है।

यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा भाजपा की कांग्रेस मुक्त भारत योजना का हिस्सा है? उन्होंने कहा, कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब कांग्रेस की संस्कृति- भ्रष्टाचार, वंशवाद, वोट बैंक की राजनीति का अंत है। नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे पा लिया है।

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर नड्डा ने कहा, हम अपनी पार्टी में प्रत्येक क्षेत्र का स्वागत करते हैं। मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) की घटनाओं के बढऩे पर भगवा पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, किसी को अपने हाथ में कानून लेने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की राजनीति में विश्वास करती है।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने दावा किया कि आगामी चुनावों में 82 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में उनकी पार्टी 65 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी। नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने कोर कमेटी के सदस्यों, पार्टी के जिला अध्यक्षों, सांसदों व विधायकों से मुलाकात की और उनमें जोश पाया। रघुबर दास सरकार द्वारा हर क्षेत्र में किया गया कार्य भी सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के फीडबैक व सरकार के प्रदर्शन के आधार पर हम आगामी विधानसभा चुनावों में 65 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। रघुबर दास की सरकार एक पारदर्शी, जन-उन्मुख, भ्रष्टाचार मुक्त, जिम्मेदार और कार्रवाई करने वाली सरकार के रूप में उभरी है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) में झारखंड नंबर एक पर है।

शनिवार को मैंने कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी व संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। मैंने सदस्यता अभियान से जुड़े सांसदों, विधायकों व जिला अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। हमारी सदस्यता का ध्यान दो बिंदुओं पर केंद्रित है। पहला गुणात्मक व दूसरा मात्रात्मक।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.