प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में अमेरिका दौरे के दौरान प्रवासियों की रैली में लेंगे हिस्सा!

प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में अमेरिका दौरे के दौरान प्रवासियों की रैली में लेंगे हिस्सा!

न्यूयॉर्क। PM नरेंद्र मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा आयोजित क्लाइमेट एक्शन समिट के लिए अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान वे ह्यूस्टन में भारतीय प्रवासियों की एक विशाल रैली में हिस्सा ले सकते हैं। यह जानकारी इस आयोजन की प्रारंभिक योजना से परिचित एक सूत्र ने दी है।

PM मोदी के मई में दोबारा सत्ता में आने के तत्काल बाद ही उनके विदेश दौरे की योजनाओं में जलवायु शिखर सम्मेलन और महासभा की उच्चस्तरीय बहस में हिस्सेदारी सूचीबद्ध हो गई थी, लेकिन ह्यूस्टन बैठक के बारे में आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के करीबी एक सूत्र ने बताया कि ह्यूस्टन रैली की योजना प्रारंभिक चरण में है जिसकी तिथि अभी निर्धारित की जानी है।

सूत्र ने बताया कि यह किसी पार्टी का आयोजन नहीं होने वाला है और इसे टेक्सास में प्रवासियों के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूहों द्वारा आयोजित किया जाएगा। 2010 की जनगणना के अनुसार, टेक्सास भारतीय मूल के लोगों की चौथी सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य था।

द प्यू रिसर्च सेंटर के अनुमान के अनुसार 2015 में ह्यूस्टन में 1,25,000 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे, जहां भारतीय वाणिज्य दूतावास भी स्थित है। इसके अलावा डलास-फोर्ट वर्थ में 1,45,000 भारतीय मूल के लोग थे।

PM मोदी अपनी विदेश यात्राओं के दौरान हमेशा प्रवासी भारतीयों के साथ जुडऩे के अवसर तलाशते हैं। उन्होंने अपनी पिछली यात्राओं के दौरान न्यूयॉर्क, सैन जोस और वाशिंगटन में तीन बड़ी सामुदायिक बैठकों में भाग लिया था। गुटेरेस द्वारा आहूत जलवायु शिखर सम्मेलन 23 सितंबर को होगा और उसके बाद अगले दिन एसेंबली की उच्चस्तरीय बैठक होगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.