यूनेस्को ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को सौंपा भारत का धरोहर मानचित्र
नई दिल्ली। भारत में धरोहर स्थलों के रूप में चिन्हित ऐतिहासिक महत्व के विरासत स्थलों का UNESCO ने मानचित्र तैयार कर इसे बुधवार को उपराष्ट्रपति M. वेंकैया नायडू को सौंपा। UNESCO के निदेशक एरिक फाल्ट ने यह मानचित्र नायडू को सौंपते हुये चिन्हित स्थलों के ऐतिहासिक महत्व को मानचित्र की मदद से विश्व फलक पर पेश करने में मददगार बताया। नायडू ने ट्वीट कर बताया कि आज यूनेस्को के निदेशक डा. एरिक फॉल्ट ने यूनेस्को द्वारा संकलित देश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों का मानचित्र भेंट किया।
