तीन दिनों में जाति प्रमाण पत्र मिलने से खिले विद्यार्थियों के चेहरे

तीन दिनों में जाति प्रमाण पत्र मिलने से खिले विद्यार्थियों के चेहरे

रायपुर। बेमेतरा जिले के ग्राम पिकरी निवासी प्रतीक्षा को जाति प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी। बेमेतरा जिले के तहसील कार्यालय में संचालित लोक सेवा केन्द्र मंे आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर ही उसे प्रमाण पत्र मिल गया। प्रतीक्षा जैसे ही कई और विद्यार्थियों की राह भी समय पर प्रमाण पत्र मिलने से आसान हो गई है। प्रतीक्षा की तरह तहसील नवागढ के ग्राम खेड़ा निवासी कु. हिमांशी़, ग्राम बेलदहरा की कु. रोशनी तहसील बेमेतरा के ग्राम पौंसरी निवासी कु. सुहानी एवं रमेशचन्द्र को भी आसानी से तीन दिनों में जाति एवं निवास प्रमाण पत्र मिल गया। जिससे उनका नवोदय विद्यालय में प्रवेश का सपना साकार हुआ है और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

पिकरी निवासी प्रतीक्षा घृतलहरे के पिता दिग्विजय घृतलहरे ने बताया कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उनकी पुत्री को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। जाति एवं निवास प्रमाण पत्र न होने के कारण नवोदय विद्यालय में प्रवेश के प्रति उनके मन में आशंकाएं उठ रही थी। लेकिन लोक सेवा केन्द्र मंे आवेदन देने के मात्र तीन दिन में जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बन गया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें बिना किसी परेशानी के इतनी सहजता से जाति और निवास प्रमाण पत्र मिल जायेगा। आवेदन देने के तीसरे दिन मोबाईल पर उन्हें प्रमाण पत्र जारी हो जाने की सूचना मिली। तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी के हाथों कु. प्रतीक्षा को प्रमाण पत्र भी मिल गया। जिससे कुमारी प्रतीक्षा के मन में आगे बढ़ने की जिज्ञासा एवं हौसला बढ़ गया। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम लोगों को दी जाने वाली सेवाओं को निर्धारित अवधि में उपलब्ध कराने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम को न सिर्फ कड़ाई से लागू करना सुनिश्चित किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि समय-सीमा के भीतर इस अधिनियम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं का लाभ आवेदनकर्ता को मिल सके। इसी का परिणाम है कि आज बच्चों को आसानी से जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.