डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी करें : मोहम्मद अकबर
रायपुर। दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज दुूर्ग जिले की पहली समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होने डेंगू की रोकथाम और शुध्द पेयजल की उपलब्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डेंगू के पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए इसकी रोकथाम के लिए पुख्ता तैयारी करें। तैयारी दोनों स्तर से होनी चाहिए। निगम स्तर से साफ सफाई, छिड़काव और सामुदायिक भागीदारी से कार्य करें। अस्पतालों में दवाईयों सहित इलाज की व्यवस्था की जाए। इसकी लगातार निगरानी की जाएं। बैठक में गृह एवं पर्यटन संस्कृृति मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सभी को शुद्ध पेयजल देने जिन योजनाओं पर काम हो रहा है। उन्हें लगातार निरिक्षण करें और समय पर कार्य पूरा कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों की नलजल योजनाओं को समय पर पूरा करें। आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए किसानों की हर संभव सहायता करें। शासकीय योजनाओं का लाभ भी दें और कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी भी प्रदान करें।
श्री अकबर ने नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के क्रियान्वयन की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां मॉडल गौठान तैयार हो रहे हैं उन पर सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इनके मॉडल पर ही अन्य गौठान का निर्माण होगा। यहां फलदार पौधे भी लगाएं। पौधे बढ़ने पर यह उपयोगी तो होंगे ही, गौठान भी बहुत सुंदर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामुदायिक भागीदारी से पूरी तौर पर सफल होगा। इसके क्रियान्वयन के लिए गौठान समितियों को पूरी तरह सक्रिय रखें ताकि गांव में बेहतर माहौल बन सके।
उन्होंने कहा कि शाला का नया सत्र प्रारम्भ हो गया है। शत्-प्रतिशत् बच्चों का शाला प्रवेश सुनिश्चित कराए। स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता के जो नवाचार शासन ने आरम्भ किये हैं। उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वर कराएं, जिन स्कूलों में अधोसंरचना की कमी है वहां शीघ्र व्यवस्था कराएं। श्री अकबर ने कहा कि कुपोषण दूर करना भी प्राथमिकता है। बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें।
श्री अकबर ने कृषि विभाग के अधिकारी ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को शीघ्र प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित हो रहे गौठान संबंधी जानकारी प्राप्त कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि 10 ग्राम मंे मॉडल गौठान तैयार कर लिया गया है। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान धान खरीदी संबंधी जानकारी प्राप्त कर अधिकारी को धान संबंधी प्रकरण शीघ्र पूर्ण करने कहा। इसके अलावा शिविर लगाकर धान बीज की जानकारी किसानों को देने के साथ बीज उपलब्ध कराने कहा। फसल बीमा योजना के अंतर्गत खाद्य अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरण शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिये।
श्री अकबर ने पेयजल समस्या को ध्यान मंे रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल संबंधी जानकारी प्राप्त कर नल-जल योजना के अंतर्गत सभी की पेयजल समस्या को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को जीवनदीप समिति गठन करने, वन विभाग को लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण करने निर्देश दिये। समीक्षा बैठक मेें दुर्ग विधायक श्री अरूण वोरा, वैशाली नगर विद्यारतन भसीन, भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन और कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
* प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने ली दुर्ग जिले की ली समीक्षा बैठक
* शुध्द पेयजल की उपलब्धता कराने के दिए निर्देश