आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने 25 लाख रूपये की लागत के मरार पटेल समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया

आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने 25 लाख रूपये की लागत के मरार पटेल समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया

कवर्धा। वन, आवास, पर्यावरण एवं खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने मंगलवार को विकासखण्ड मुख्यालय सहसपुर लोहारा में भोयरा मरार पटेल समाज के 25 लाख रूपये की लगात के सामुदायिक भवन का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित भूमिपूजन समारोह में समाज के जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल के नेतृत्व में समाज द्वारा सामूहिक रूप से विशाल पुष्प हार से आवास मंत्री श्री अकबर का स्वागत किया गया। भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए श्री अकबर ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहना है, तो जनता के सामने किए गए वादे को समय पर पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी 2018 को मां शांकभरी जयंती के अवसर पर मरार समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा की गई थी, जिसे आज पूरा किया गया। श्री अकबर ने कहा कि उन्हें मरार पटेल समाज सहित सभी समाजों का सहयोग एवं सम्मान मिल रहा है। सभी समाजों के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा और जनसहयोग से क्षेत्र का विकास मिलकर करेंगे। मंत्री श्री अकबर ने राज्य सरकार की विगत छह माह की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनहित में किये गये वादों को पूरा कर रहे है। उन्होंने किसानों का कर्जमाफी, 2500 रूपये में धान खरीदी, बिजली बिल आधा करने सहित अनेक वादे पूरे किये गये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस महीने 12 तारीख को मंत्री परिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है, जिनमें वन टाइम सेंटलमेंट के तहत किसानों को अल्पकालीन, मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण से लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 65 लाख राशन कार्ड धारकों को पीडीएस का लाभ दिया जायेगा। अभी प्रदेश में राशन कार्डधारियों की संख्या 58 लाख है। उन्होंने कहा कि अब पीडीएस के तहत परिवारों की संख्या के आधार पर चावल वितरण का फार्मूला तय किया गया है।

समारोह में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि सामाजिक भूमिपूजन का कार्य एक नेक काम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी वादा किया है, उसे पूरा कर रहे हैं। वन मंत्री श्री अकबर के नेतृत्व में पटेल समाज के साथ-साथ हर समाज का विकास होगा। हम सभी मिलकर प्रदेश के विकास के साथ-साथ समाज के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हर समाज के नारी शक्ति को आगे लाना है। श्रीमती चंद्राकर ने सामाजिक भवन के भूमिपूजन के लिए मरार पटेल समाज को बधाई और शुभकामना दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष संतोष पटेल ने सामाजिक भवन के भूमिपूजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में मरार समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने राज्य शांकभरी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कबीरधाम जिले के ही किसी सामाजिक व्यक्ति को बनाने का आग्रह वनमंत्री से किया। समारोह को मरार समाज के पदाधिकारी तुलसी पटेल, भगवान सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न पंचायतों एवं परिक्षेत्रों के मरार पटेल समाज प्रमुखों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.