जनहितैषी कार्य करने कार्य संस्कृति में बदलाव लायें : ताम्रध्वज साहू

जनहितैषी कार्य करने कार्य संस्कृति में बदलाव लायें : ताम्रध्वज साहू

रायपुर। लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में आज लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कार्य संस्कृति में बदलाव लायें और जनता के हित के लिये काम करें। उन्होंने कहा कि इस्टीमेट बनाने के बाद कार्य में देरी से लागत बढ़ती है तो इसके लिये जिम्मेदारी तय करनी होगी।

बैठक में श्री साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सख्त अनुशासन के साथ समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने बरसात में उन मार्गों के अधूरे कार्य की जानकारी देने, साथ ही समयावधि में जो कार्य पूरे नहीं हुए हैं उन्हें भी चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जितने भी सड़क के कार्य चल रहे हैं वे समय पर पूरे हो जायें। श्री साहू ने कहा कि विभाग के सब इंजीनियर और सहायक इंजीनियर दोनों ही अपने कार्य के प्रति जागरूक रहें और एक सिस्टम बनाकर कार्य करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी यदि उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होगा तो ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।

बैठक में श्री साहू ने कहा कि वन क्षेत्रों में जहां सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार नहीं कर पा रहे हैं, गांवों के अंदर के ऐसे एक-एक किलोमीटर के आंतरिक सड़क निर्माण कार्य स्थानीय लोगों से कराये जाएं। उन्होंने कहा कि बजट में स्वीकृत सड़कों के इस्टीमेट और टेंडर आदि की प्रक्रिया बरसात के पूर्व पूर्ण कर लें। बरसात के तत्काल बाद उनका कार्य प्रारंभ करें। आवागमन की दृष्टि से छोटे-छोटे सड़कों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए। श्री साहू ने निर्देशित किया कि अधूरे स्कूल भवन एवं ऐसे कार्य जो इस्टीमेट मंे है लेकिन पूरा नहीं हुआ तो इसकी वसूली की कार्रवाई संबंधित सब इंजीनियर के विरूद्ध होनी चाहिये।

बैठक में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर श्री के.के.मंधान ने जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस वर्ष के बजट में सम्मिलित 89 भवनों में 51 भवनों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें 16 भवन पूर्ण हो चुके हैं। 16 प्रगतिरत है। इसी तरह बजट में सम्मिलित 113 सड़क कार्य में 60 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त है। जिनमें 44 कार्य पूर्ण और 7 कार्य प्रगति पर है। बैठक के अंत में कलेक्टर डॉ.संजय अलंग द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, ई एण्ड एम विभाग के एस.ई. मण्डावी, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता रावटे बिलासपुर डिवीजन क्रमांक 1, 2, पेण्ड्रारोड डिवीजन, सेतु संभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता, विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

* लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.