जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और गंगा को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।इस मौके उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद। यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का अहम हिस्सा है।
कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कटरा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में स्कूली बच्चों से बातचीत की. उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ के सदस्यों से भी बातचीत की।
आपको बताते चलें चिनाब रेलवे ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है और यह ब्रिज चिनाब नदी के स्तर से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस ब्रिज के निर्माण में करीब 28,660 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है जिसे भूकंप और हवा की स्थिति को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस ब्रिज का एक अहम असर जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में होगा।