पूर्व मंत्री के मीडिया प्रभारी ने की विवादित टिप्पणी
रायपुर। धरमलाल कौशिक के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने अपने फेसबुक पेज में कौशिक को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कौशिक को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का गुलाम कहा है.इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए कौशिक को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा है, भाजपा की हार का गुनाहगार धरमलाल कौशिक ही है।