अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग का प्रदर्शन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग का प्रदर्शन

उत्तर बस्तर कांकेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिले के सभी जनपदों, ग्राम पंचायतों तथा जिला मुख्यालय कांकेर में लोगों ने उत्साहपूर्वक सामूहिक योग का अभ्यास किया तथा स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए योग करने और राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में विधायक श्री शिशुपाल शोरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने एक साथ सामूहिक योग का प्रदर्शन किया।

श्री शोरी ने कहा कि योग को अपने जीवनशैली में अपनायें और प्रतिदिन योग करें एवं निरोग रहें। सामूहिक योगाभ्यास में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत सर्राफ, कलेक्टर के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक के.एल. धु्रव, अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक सहित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों, पुलिस के जवानों, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं सहित हजारों लोगों ने एक साथ सामूहिक योग का प्रदर्शन किया। योग प्रशिक्षकों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं -शिथलीकरण, ग्रीवाचालन, स्कंध संचालन, कटि चालन, घुटना चालन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, श्वाससन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों का निःशुल्क उपचार एवं औषधियों का वितरण किया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.