मुख्यमंत्री की घोषणा पर दंतेवाड़ा में त्वरित अमल, दंतेवाड़ा के हाट-बाजार में हुआ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
दन्तेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के वन क्षेत्रों के लोगों को पौष्टिक आहार देने के साथ ही हाट बाजारों में उनके स्वास्थ्य परीक्षण की घोषणा का दंतेवाड़ा जिले में अमल शुरू हो गया है। दंतेवाड़ा में आज बुधवार को लगे हाट-बाजार में डॉक्टरों और पैरामेडिकल की टीम पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई। डॉक्टरों ने ग्रामीणों का ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की। पैरामेडिकल टीम द्वारा जरूरत के अनुसार ग्रामीणों के खून के सैम्पल भी लिए गए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल रायपुर में स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी दो महत्वपूर्ण घोषणा वनवासियों के लिए की थी। जिसमें साप्ताहिक बाजारों में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण की भी योजना है। कलेक्टर दंतेवाड़ा ने आज दंतेवाड़ा साप्ताहिक बाजार में आए ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल शुरू कर दिया है। यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की ये दोनों योजनाएं सबसे पहले बस्तर अंचल से शुरू की जा रही है।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 19 साप्ताहिक हाट बाजारों में निरंतर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए चिकित्सकीय दल का गठन कर दिया है। उन्होंने निर्धारित ड्यूटी रोस्टर के अनुसार साप्ताहिक बाजार स्थल में शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शिविर के आयोजन के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अपनी-अपनी निगरानी में चिकित्सा शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इन स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में सहयोग करने के निर्देश भी दिए हैं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बुधवार को दंतेवाड़ा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और वहां स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की। कलेक्टर ने इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार करने के साथ ही गंभीर बीमारी की पहचान होने पर तत्काल उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार हेतु रेफर करने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को सही समय पर उचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। दंतेवाड़ा साप्ताहिक बाजार में आयोजित शुरूआती स्वास्थ्य शिविर में कुल 203 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उपचार सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इस दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक सहित मेडिकल टीम के चिकित्सक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोमवार को दंतेवाड़ा विकासखण्ड के भांसी, पोंदूम, गीदम विकासखण्ड के छिंदनार, बोदली, मंगलवार को दंतेवाड़ा विकासखण्ड के कावड़गांव, गीदम विकासखण्ड के फरसपाल, कटेकल्याण विकासखण्ड के सुरनार, बुधवार को दंतेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल, कुआकोंडा विकासखण्ड के ग्राम पोटाली, गुरुवार को दंतेवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम मेटापाल, कटेकल्याण विकासखण्ड के ग्राम मोखपाल, शुक्रवार को गीदम विकासखण्ड के ग्राम बारसूर, कुआकोंडा विकासखण्ड के ग्राम पालनार, कटेकल्याण, शनिवार को गीदम विकासखण्ड के ग्राम बड़े तुमनार, कुआकोंडा विकासखण्ड के ग्राम नकुलनार और रविवार को गीदम के साप्ताहिक हाट-बाजार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
