प्रभारी मंत्री श्री गुरू ने 35 युवाओं को वितरित किया प्रस्ताव पत्र

प्रभारी मंत्री श्री गुरू ने 35 युवाओं को वितरित किया प्रस्ताव पत्र

धमतरी। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज शाम लोहरसी स्थित शासकीय नवीन विश्राम गृह में प्लेसमेंट कैम्प के तहत चयनित 35 युवकों को प्रस्ताव पत्र (ऑफर लेटर) वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

धमतरी के जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें डिलिवरी पार्टनर के 50 रिक्त पदों के विरूद्ध 136 आवेदकों ने हिस्सा लिया। इनमें से 35 आवेदकों का चयन कंपनी द्वारा अंतिम रूप से किया गया। चयनित युवाओं को 12 हजार से 15 हजार रूपए के मान से प्रतिमाह वेतन देय होगा। इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, धमतरी के पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, कुरूद के पूर्व विधायक श्री लेखराम साहू सहित कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव सोमावार उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.