महतारी एक्सप्रेस ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, युवक की मौत
सुकमा। कोतवाली थाने के सामने एक तेज रफ्तार 102 एम्बुलेंस ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है ड्राइवर पिकअप वाहन को सड़क किनारे खड़े होकर उसकी स्टेपनी बदल रहा था, ठीक उसी समय एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप वाहन में सवार एक युवक की मौत और दूसरा घायल हो गया। मृत युवक का नाम सरफराज है जो दोरनापाल का रहने वाला है। घटना के बाद से एम्बुलेंस ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।
