पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश ने किया ट्वीट
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। जहां उन्होंने पीएम मोदी को नई सरकार के गठन पर बधाई दी। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से मिलकर छत्तीसगढ़ के 70 लाख आदिवासियों, 58 लाख गरीब परिवारों से जुड़े लंबित विषयों के शीघ्र निराकरण हेतु अनुरोध किया। उक्त जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से देश एवं प्रदेश के विकास के लिए सहयोग की अपेक्षा की।