दो मकानों को ध्वस्त कर कब्जा हटाने अल्टीमेटम
कुसमी। जिला बलरामपुर के विकास खंड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत नटवर नगर में बरसों से काबिज 12 परिवार के सदस्यों को हटाने राजस्व अमला बुधवार को भारी संख्या में जिला भर के सैकड़ों पुलिस की अभिरक्षा के बीच ग्राम पंचायत पहुंचा। जहां 2 गरीब परिवारों के मकानों को ध्वस्त कर उन्हें कब्जा हटाने 20 जून तक का अल्टीमेटम बनाए गए घरों में सूचना चस्पा कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम नटवरनगर में कई वर्ष से दर्जन भर परिवार के सदस्य करीब 25 एकड़ 50 डिसिमिल राजस्व की छोटी झाड़ भूमि पर मकान गोठान आदि बनाकर रहते हुए कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, जिन्हें भूमि से बेदखल करने के लिए गांव के लोगों सहित गांव के जनप्रतिनिधि लामबंद हैै, भूमि को उनके कब्जे से खाली कराने पंचायत से प्रस्ताव भी पारित कर ली गई हैं, जिसका प्रकरण कई वर्षों से संबंधित तहसील कार्यालय में चल रहा है।