घर पर मृत मिला कृषि विस्तार अधिकारी
बेमेतरा। किराये के मकान में रह रहे कृषि विस्तार अधिकारी इंद्रकुमार ध्रुव मृत हालत में अपने कमरे में मिला। मंगलवार को पड़ोसी की सूचना पर विभागीय कर्मी उनके मकान में पहुंचे और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नया बस स्टैंड के पीछे गार्डन के सामने कॉलोनी में किराए के मकान पर रहने वाले इंद्र कुमार धु्रव के पड़ोसी ने विभागीय कर्मियों को इंद्रकुमार के कमरे में हलचल नहीं होने और सुबह से कमरे से बाहर नहीं निकलने की सूचना दी। जिसके बाद कृषि विभाग के साथी कर्मियों ने कॉलोनी पहुंचकर उनको आवाज देकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, जिसके बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजे का कुंडा निकालकर अंदर गए। वह अपने रूम में अचेत पड़ा हुआ था। स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इंद्रकुमार की मौत की पुष्टि कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक इंद्रकुमार मुंगेली जिले के दामापुर गांव का मूल निवासी था, जो कृषि विस्तार अधिकारी के तौर पर पदस्थ था। बीते कुछ समय से इंद्र कुमार अपनी पत्नी से अलग रहता था। उसके दो बच्चे भी हैं, जो अपनी मां के साथ रहते हैं। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
