आदिवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं मुस्लिम समाज
रायपुर। बैलाडीला के आंदोलनकारी आदिवासियों के लिए सुन्नी जमात,चिश्ती कमेटी और यंग कमेटी के मुस्लिम सदस्यों ने मिलकर भोजन की व्यवस्था की। इस कार्य की पूरे इलाके में सराहना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर दोनों टे्रड यूनियनों ने भी समर्थन में रात्रि पाली की बसों को चेक पोस्ट पर रोक रहे हैं। आज लामबंद होकर इन सदस्यों ने अडानी गो बैक के नारे लगाकर अपना समर्थन जताया।