पीएसीएल से रिफंड के लिए अब तक 23 करोड़ क्लेम के लिए आवेदन
रायपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पने घोषणापत्र में किए गए वायदे के मुताबिक चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चिटफंड कंपनी पीएसीएल से रिफंड के लिए रायपुर जिले में अभी तक 4 हजार से अधिक लोगों ने 23 करोड़ 82 लाख रूपए क्लेम प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किए है। सेबी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दी गई है। रायपुर जिले के जो आवेदक अभी तक आवेदन नही कर पाए थे वो आगामी 31 जुलाई तक अपने रिफंड के लिए जिला पंचायत रायपुर, रायपुर नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों अथवा संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में इसके लिए बनाए गए सेवा केन्द्र में उपस्थित होकर ऑनलाईन आवेदन करा सकते है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर जिले में अभी तक कुल 4 हजार 131 लोगों ने 23 करोड़ 82 लाख रूपए क्लेम प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किए है। इसमें आरंग जनपद पंचायत के 397 लोगों ने आवेदन दिया है कि उनके द्वारा पीएसीएल से 2 करोड़ 13 लाख 93 हजार रूपए का क्लेम राशि प्राप्त करना है। इसी तरह अभनपुर जनपद पंचायत के 1558 लोगों ने आवेदन दिया है कि उन्हें 10 करोड़ 33 लाख 41 हजार 48 रूपए का क्लेम मिलना है। तिल्दा जनपद में 759 लोगों ने 2 करोड़ 59 लाख 311 रूपए क्लेम का दावा किया है। धरसींवा जनपद पंचायत के 68 लोगों ने 59 लाख 61 हजार 200 रूपए क्लेम के लिए आवेदन किया है। रायपुर जिला पंचायत में 911 लोगों ने आवेदन किया है जिसमें 6 करोड़ 37 लाख 88 हजार 381 रूपए क्लेम प्राप्त होना है। इसी तरह लोगों द्वारा जिले के च्वांईस सेंटरों के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन किए जा रहे है जिसमें अभी तक 416 लोगों ने आवेदन कर 1 करोड़ 67 लाख 50 हजार रूपए क्लेम का दावा किया है। इसी तरह नगर निगम रायपुर के जोन कार्यालयों में 22 लोगों ने आवेदन किया है जिसमें उन्होंने 11 लाख 7 हजार 285 रूपए का क्लेम दावा किया है।
डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि जो भी आवेदक अभी तक आवेदन नही कर पाए थे वो अपने रिफंड के लिए जिला पंचायत, संबंधित जोन अथवा जनपद पंचायत कार्यालयों में बनाए गए सेवा केन्द्रों में 31 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर ऑनलाईन आवेदन करा सकते है।
00 आवेदन की करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक