क्रीड़ा परिसर गोगांव में प्रवेश की अंतिम तिथि 26 जून
रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा रायपुर के गोगांव स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संचालित पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश की अंतिम तिथि 26 जून है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर रायपुर में प्रवेश के लिए कक्षा 6वीं से 8वीं तक अध्यनरत खिलाड़ी छात्र पात्र होंगे। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए उम्र 11 वर्ष तथा 8वीं के लिए 13 वर्ष होना आवश्यक है। अन्य पिछड़ावर्ग के पात्र छात्रों को आवेदन के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
चयनित छात्र को छात्रावास में सत्र समाप्ति तक रहना होगा। यदि खेल प्रमाण पत्र है तो उसकी छायाप्रति प्रवेश फार्म के साथ संलग्न कराना होगा। छात्र आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास रायपुर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित है। अंतिम चयन बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। अंतिम चयन 27 जून को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोगांव बाजार चौक रायपुर में प्रात: 9 बजे से किया जायेगा। खेलकूद में रूचि रखने वाले शारीरिक रूप से दक्ष छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। छात्रों को क्रीड़ा परिसर में नि:शुल्क छात्रावास, भोजन, प्रशिक्षण, विशेष कोचिंग, छात्रवृत्ति एवं खेल सामग्री प्रदान की जाएगी। संस्था में प्रशिक्षित कोच एवं व्यायाम अनुदेशकों द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था है।