16 जवानों के हत्या का आरोपी नक्सली कमामडर गिरफ्तार
बीजापुर। बस्तर पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली। सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन में आगजनी और विभिन्न वारदातों में 16 जवानों की हत्या में शामिल आरोपी नक्सली अर्जुन कुंजाम मिलिशिया कमाण्डर को एमपुर के जंगल गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पामेड़ पुलिस और एसटीएफ ब्लैक पैंथर ने की है।
एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी ने एमपुर के जंगलों से नक्सली अर्जुन कुंजाम पकड़ने में सफलता मिली है। धरमावरम मार्ग पर ट्रैक्टर में आगजनी और तोंगगुड़ा में 1 सहायक आरक्षक और 1 आरक्षक की हत्या के घटना में शामिल था। इसके अलावा 2007 में 12 जवानों की हत्या और 2010 में पामेड़ किराना दुकान में 2 जवानों की हत्या में भी शामिल था।