भेण्डरवानी में आग से प्रभावितों को राहत राशि प्रदान
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के साजा तहसील के ग्राम भेण्डरवानी में गत दिनों आग लगने से पांच घर जल गए थे। प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से राजस्व पुस्तक परिपत्र आर.बी.सी. 6-4 के प्रावधान के तहत राहत राशि का चेक प्रदाय किया गया। कलेक्टर महादेव कावरे ने कल शाम ग्राम भेंडरवानी पहुंचकर पीडि़तों को राहत राशि का चेक, बर्तन एवं अन्य सामग्री प्रदान किया गया। जिसमें कालूराम तथा कुमारी, प्रत्येक को 95100 रूपये एवं परस तथा मीला बाई प्रत्येक को 3200 रूपये का सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमाशंकर साहू, प्रभारी तहसीलदार प्रफुल्ल रजक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।