सड़क हादसे में तीन की मौत
रायपुर। रविवार की अल सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों के मौत की खबर है। एक ही बाइक पर सवार होकर परिवार के चार सदस्य जा रहे थे कि हाइवा से जा टकराये जिससे तीन की तो मौत हो गई चौथे को गंभीर हालत में मेकाहारा में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम के लिए शव को भेजा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है कि मृतक कौन हैं? घटना धरसींवा की है। घटना के बाद से आरोपी अज्ञात हाइवा चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। घटना तड़के सुबह 3 से 4 बजे के आसपास की है। एक बाइक में चार लोग कपसदा से चरोदा जा रहे थे। बाइक में दो लड़कियां और दो पुरुष सवार थे। उस दौरान चरोदा बाईपास के पास सामने से आ रही हाइवा से बाइक सवार जा भिड़े हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक बुरी तरह से जख्मी है। जिसे इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा लाया गया है।
