साल भर साथ रहे फिर लगाया दुष्कर्म का आरोप
रायपुर। दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. दरअसल युवक शादीशुदा होने के बाद भी युवती को गुमराह कर एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जिसे आज पंडरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सिकन्दर मोहम्मद युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ किराए के मकान में करीब एक साल से साथ में रह रहा था युवती के साथ दैहिक शोषण करता था जब महिला ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती को पता चला की सिकन्दर मोहम्मद पहले से ही शादीशुदा है इसके बाद पीडि़ता ने पंडरी थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई.पंडरी टीआई सोनल ग्वाला ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सिकंदर गोलबाजार क्षेत्र का रहने वाला है.धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.सिकंदर पहले से शादी शुदा है और वह पेशे से कोलड्रिंक सप्लायर का काम करता है.