75 पैकेट गांजा बरामद, वाहन चालक मौके से फरार
सुकमा। छिंदगढ़ पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वाहन से 75 पैकेट गांजा बरामद किया है। नशा मुक्ति अभियान के चेकिंग के दौरान एक सफ़ेद रंग का 407 वाहन सीजी 13 एए 2836 तेजी से बैरियर तोड़ कर भागने लगा। वाहन में संदिग्ध वस्तु होने की आशंका पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया जिसके बाद वाहन को चालक रोकेल व खासपारा के बीच खड़ा कर भाग निकला। वाहन की चेकिंग के दौरान 75 पैकेट में लगभाग 180 किलो गांजा बरामद किया गया। फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।
