डॉ. आदिले होंगे डीकेएस के नए अधीक्षक
रायपुर। दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. केके सहारे को पद से हटा दिया गया। उनकी जगह चिकित्सा शिक्षा संचालक (डीएमई) डॉ. एसएल आदिले को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
लंबे समय से डॉ. सहारे के हटाए जाने की चर्चा जोरों पर थी। ये भी तय था कि उनकी जगह डॉ. आदिले अधीक्षक होंगे। ये फैसला सिर्फ आचार संहिता की वजह से रुका हुआ था। डीकेएस के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता को सरकार ने 25 फरवरी को हटाकर उनकी जगह डॉ. सहारे की नियुक्ति की थी।